बड़वानी; पटवारी को कारण बताओ नोटिस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अनुपस्थित पाये जाने पर बनाया पंचनामा, कलेक्टर ने किया राजस्व महाअभियान का निरीक्षण

बड़वानी। सरकार द्वारा 15 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महा अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, समग्र ईकेवायसी, नक्शा तरमीम से संबंधित कार्य किये जायेंगे। अतः ग्रामीणजन ग्राम में पटवारी द्वारा किये जा रहे बी-1 के वाचन में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे तथा जो भूस्वामी मृत हो गए है, उनके नाम हटाकर उनके वारिस का नाम जुड़वाये साथ ही भूमि से संबंधित जो भी कार्य पेंडिंग है, उन्हे पूर्ण करा ले।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते बुधवार को ग्राम पंचायत सिदड़ी में राजस्व महाअभियान 2.0 का निरीक्षण करते हुए उपस्थित ग्रामीणों से कही। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित पटवारी से अपने समक्ष बी-1 का वाचन भी करवाया तथा ग्रामीणों से कहा कि वे बी-1 के वाचन को ध्यान से सुने एवं नाम हटाने तथा जुड़वाने की प्रक्रिया अभियान के दौरान पूर्ण करवाये।
ग्राम सुलगांव में मौके पर जाकर देखा नक्शा तरमीम की प्रक्रिया को
विकासखण्ड निवाली के दौरे के दौरान कलेक्टर ने ग्राम सुलगांव पहुंचकर ग्राम के किसानों के खेत में नक्शा तरमीम कर रहे पटवारी के साथ मौके पर पहुंचकर नक्शा तरमीम की प्रक्रिया को अपने समक्ष सम्पन्न करवाया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को राजस्व महाअभियान की जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणजन अपने जमीन से संबंधित कार्यो को अभियान के दौरान अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अनुपस्थित पाये जाने पर बनाया पंचनामा
ग्राम सुलगांव में कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र पर आंगनवाड़ी सहायिका ही पाई गई। कार्यकर्ता के बारे में जानकारी लेने पर ग्रामीणों ने बताया कि कार्यकर्ता श्रीमती रिता इश्के सिर्फ मंगलवार को ही केन्द्र पर आती है, बच्चों को भोजन के नाम पर सिर्फ सत्तू का वितरण किया जाता है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार श्री राहुल सोलंकी को निर्देशित किया कि वे पंचनामा बनाकर उस पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर ले। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया को फोन लगाकर कार्यकर्ता के विरूद्ध जांच एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत मोयदा के पटवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के दिये निर्देश
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मोयदा पहुंचकर राजस्व महाअभियान के तहत पटवारी श्री मनीष सोलंकी द्वारा ग्रामीणों के समक्ष किये जा रहे बी-1 के वाचन को देखा। इस दौरान पटवारी के पास बी-1 पुस्तिका नही पाई गई, पटवारी मोबाईल के माध्यम से बी-1 का वाचन कर रहा था। ग्रामीणों से पूछने पर कि उन्हे बी-1 के वाचन में कोई आपत्ति तो नही है, इस पर ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी द्वारा किये जा रहे वाचन उन्हे समझ में ही नही आ रहा है तो वे कैसे आपत्ति ले। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया को निर्देशित किया कि वे पटवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करे, कि उनके द्वारा बी-1 वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही क्यो बरती गई।
अपने समक्ष करवाया ई-केवायसी
ग्राम पंचायत मोयदा में कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को अभियान की जानकारी देते हुए उपस्थित सीएससी से अपने समक्ष ग्रामीणजन को ईकेवायसी करवाकर देखा। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि वे पंचायत में आये तो ईकेवायसी हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं मोबाईल लेकर आये, क्योकि दर्ज मोबाईल नंबर पर ओटीपी आने के बाद ही ईकेवायसी का कार्य पूर्ण होता है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, तहसीलदार श्री राहुल सोलंकी, जिला ई-गर्वनेंस के मैनेजर श्री संजय बामनिया उपस्थित थे।