मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। नजूल भूमि संबंधी मकान मालिकों को दिए नोटिस मामले में सीएम ने दिए जांच के आदेश, वरला को ब्लॉक बनाने मामले में दिया आश्वासन, आर्य ने भोपाल में की सीएम से मुलाकात

सेंधवा। वरला तहसील को नया ब्लॉक बनाने और सेंधवा एसडीएम द्वारा नजूल भूमि संबंधी मकान मालिकों को दिए नोटिस के संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने भोपाल में मुख्यमंत्री से भेट कर संबंधित कागज देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया। उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने देते हुए बताया की नगर के आवासीय व व्यसायिक मालिकों को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नजूल की भूमि पर मकान निर्माण करने संबंधित नोटिस दिए गए है।
इस संबंध में लोगों ने गत दिनों सेंधवा में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से मुलाकात कर समस्या बताई थी। साथ ही एसडीएम द्वारा दिए गए नोटिस, मकान का मालिकाना हक के दस्तावेज, नपा में दर्ज संपत्ति के कागज व उनके द्वारा समय समय पर संपत्ति टैक्स जमा की रसीद सहित अन्य दस्तावेज आर्य को दिए थे।

आर्य ने मंगलवार को भोपाल में सीएम से मुलाकात कर उक्त सभी दस्तावेज दिए। साथ ही आर्य ने सीएम को बताया की सदर बाजार व राम बाजार 125 वर्ष पुरानी बसाहट है। इस आबादी क्षेत्र का खसरा नंबर 235 है। जिसे पुराने रिकार्ड में सन 1925 में नगर पालिका आबादी क्षेत्र घोषित किया गया था। इस रहवासी क्षेत्र का 1935-36 में होलकर स्टेट द्वारा सर्वे कराया गया था। जिसमे रहवासियों की क्रमवार मकानों की स्थिति दर्ज की गई थी। जो निवासरत मकान मालिकों की संपत्ति थी।
इस मामले में मुख्यमंत्री यादव ने तत्काल अधिकारियों को कागज देते हुए इसकी जांच के आदेश देकर आवश्यक कार्यवाही की बात कही है।

52 वर्ष बाद नोटिस दिया जा रहा है-
सदर बाजार निवासी महेश सोनी ने आवेदन में उल्लेख किया की सन 1925 के खसरा नंबर 235 में आबादी क्षेत्र घोषित कर मुनसिपल कमेटी के नाम से दर्ज था। जो 100 वर्ष से अधिक समय से बसे हुए मकान मालिकों को संज्ञान में लाए बिना राज्य शासन 1972 में नजूल को कैसे सौप सकता है। और अब 52 वर्ष बाद जिस समय मकान मालिकों की तीन पीढियों का समय गुजर चुका है, उन्हें आज नोटिस दिया जा रहा है।

सीएम से वरला को नया ब्लॉक बनाने की मांग-
साथ ही आर्य ने सेंधवा की जनता की ओर से सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना को केबिनेट की बैठक में स्वीकृति देकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने पर आभार व्यक्त करते हुए वरला को नया ब्लॉक बनाने संबंधित पत्र भी सोंपा। आर्य ने कहा की सेंधवा विधान सभा क्षेत्र का सेंधवा ब्लॉक बहुत बड़ा होने के साथ साथ 114 पंचायत है। बड़ा क्षेत्र होने से क्षेत्र के विकास पर भी असर पड़ रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए वरला तहसील को नया ब्लॉक बनाया जाता है तो क्षेत्र का तेजी से विकास होकर आमजनों को सुविधाएं बढ़ जावेगी। साथ ही अनावश्यक खर्च पर भी रोक लगेगी। इस संबंध में वरला की भौगोलिक स्थिति की जानकारी भी पत्र में दी। मुख्यमंत्री यादव ने इस ओर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!