नगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगरपालिका के साथ आमजनों की भी- नपाध्यक्ष

सेंधवा। नगर को स्वच्छ व साफ रखने की जिम्मेदारी नगर पालिका की ही नहीं बल्कि आमजनों की भी है। जनता भी स्वच्छता का ध्यान रख अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखे। आप स्कूल की बच्चियां है। आप हिम्मत से काम लेकर नगर को स्वच्छ रखने का संदेश या अन्य माध्यम से योगदान दे सकते है। हमे पुनः स्वच्छता में नंबर वन पर आना है। उक्त बात नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने स्वच्छता मिशन के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के अवसर पर नपा सभागार में मंगलवार को व्यक्त की।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नपा द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत 9 जुलाई को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमे विभिन्न स्कूल की छात्राआंे ने भाग लेकर नगर में स्वच्छता अभियान के संबंध में संदेश दिया था। रंगोली प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए तीन पुरस्कार रखे गए थे। उसके तहत मंगलवार को नपा सभागार में रंगोली प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार वितरण किए गए। जिसमे प्रथम पुरस्कार रिया प्रजापति व भूमिका राठौड़ ने प्राप्त किया। इन्हें 2100/ रूपये का नगद पुरस्कार देकर एक एक पोधा दिया गया। द्वितीय पुरस्कार श्यामा गोयल को 1100/ रूपये व तृतीय पुरस्कार चेतना मेटकर व नंदनी चौहान को 500/ रूपये देकर एक एक पौधा दिया गया। वहीं स्व सहायता समूह द्वारा मेरी गली सबसे सुंदर अभियान में शिवराज स्व सहायता समूह, रिया स्व सहायता समूह, मां वैष्णवी स्व सहायता समूह, शिवाय स्व सहायता समूह, अगस्तीन स्व सहायता समूह को भी सम्मानित कर एक-एक पौधा भेंट किया गया। इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा की आप देश के भविष्य हो। स्वच्छता मिशन की क्या आवश्यकता है, आप अच्छे से जानते है। जिस तरह हम घर की साफ सफाई का ध्यान रखते हैं। उसी तरह नगर की स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा।
रोको-टोको का समय आ गया है-
डॉ. अश्विन जैन ने कहा की अब स्वच्छता को लेकर रोको ओर टोको का समय आ गया है। हमे ऐसा लगता है की कोई व्यक्ति गंदगी फैला रहा है तो उसे हम रोके व टोके की वह गंदगी ना फैलाए। सीएमओ मधु चौधरी ने स्वच्छता मिशन के लिए बच्चों से जाना की हम नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए क्या करें। साथ ही बच्चों से सुझाव मांगे । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया। इस दौरान बच्चों ने नपा अध्यक्ष यादव के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर पार्षद प्रकाश निकुम, उपयंत्री सचिन अलुने, राहुल चौहान, अभिषेक शर्मा भी मौजूद थे।