बड़वानी; अपात्र हितग्राहियों को भुगतान करने पर संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार, समस्त नगरीय निकायों के सीएमओं को कारण बताओं सूचना पात्र जारी करने के निर्देश
समस्त नगरीय निकायों के सीएमओं को कारण बताओं सूचना पात्र जारी करने के निर्देश
बड़वानी; सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हितग्राहियों के ईकेवायसी का कार्य पूर्ण करने में अधिकारियों द्वारा निरंतर लापरवाही बरती जा रही है। हितग्राहियों का ईकेवायसी किये बिना अगर अपात्र हितग्राहियों को नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा भुगतान किया जा रहा है, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। अतः अधिकारी अपने दायित्वों को समझे एवं सभी हितग्राहियों का ईकेवायसी करे।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन, सीएम मानिट, सम्पूर्णता अभियान, अमृत मिशन 2.0, एक पेड़ मां के नाम अभियान, पीएचई, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कार्याे की समीक्षा की।
पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए ईपीएचई श्री चौहान को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत जिन फर्माे को ब्लेक लिस्टेड किया है और जिन फर्माे के अनुबंध निरस्त किये है उन्हे भुगतान भी नही किया जाये।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि एचआईवी पाजिटिव लोगों के नजदीकी परिजनों एवं उनके संपर्क में आये लोगों का भी अनिवार्य रूप से जांच की जाये। तथा ऐसी गर्भवती माताएं जो एचआईवी पाजिटिव पाई जाती है, उनकी विशेष काउंसलिंग करते हुए उन्हे ली जाने वाली दवाईयों के बारे में बताया जाये।
दिये शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने समय सीमा बैठक के संबंध दिये गये निर्देशों का पालन नही करने पर जिला लोक सेवा प्रबंधक श्रीमती शारदा सराफ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिये। वही समस्त नगरीय निकायों के सीएमओं द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण लक्ष्य अनुसार नही करने पर कारण बताओं सूचना पात्र जारी करने के भी निर्देश संयुक्त कलेक्टर दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश एवं श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।