बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जिले में पीओपी प्रतिमाओं के निर्माण पर लगाया प्रतिबंध
बड़वानी; कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण सेन्ट्रल जोन बेंच भोपाल के द्वारा 18 अगस्त 2015 को पारित आदेश के अनुपालन में बड़वानी जिले में पीओपी की प्रतिमाओं का निर्माण पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।
अतः आगामी गणेश चतुर्थी एवं नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मूर्ति निर्माणकर्ताओ द्वारा गणेशजी एवं दुर्गाजी की पीओपी की प्रतिमा निर्माण करना पूर्णतः प्रतिबंधित है।
जारी आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 208 एवं अन्य प्रावधानों के तहत अभियोजन संस्थित किये जायेंगे।