बलवाड़ी मे नगर भ्रमण के बाद प्रारम्भ होंगी कावड़ यात्रा
वरला – बलवाड़ी ; जय श्री महाँकाल ग्रुप बलवाड़ी द्वारा आयोजित सात दिवसीय पैदल बलवाड़ी से उज्जैन कावड़ यात्रा श्रावण माह के पहले सोमवार को नगर भ्रमण के साथ पंडित तुलसीराम शुक्ला द्वारा श्री भीलट देव मंदिर पर श्री भूतेश्वर महादेव के अभिषेक के साथ निकलेंगी, अध्यक्ष गोलू जानी ने बताया की सुबह 7 बजे कावड़ यात्रा का विधि विधान से पूजा अर्चना कर गांव के सभी मंदिरो मे पदयात्री दर्शन कर अपनी यात्रा प्रारम्भ करेंगे!
7 दिवस मे पूरी होंगी
यात्रा प्रमुख जीतू राठोड व मैतराम राठोड ने बताया की यात्रा 7 वे दिन महाँकाल नगरी उज्जैन पहुंचेंगी,प्रथम दिवस सेंधवा, द्वितीय दिवस बरुफाटक,तृतीय दिवस धामनोद,चतुर्थ दिवस मानपुर,पांचवे दिन राजेंद्र नगर इंदौर ,छड़वे दिन तराना, सातवे दिन उज्जैन मे पहुंचकर दर्शन का लाभ लेंगे यात्रा मे सैकड़ो पद यात्री शामिल होंगे साथ ही क्षेत्र की सुख समृद्धि व अच्छी बारिस हेतु यात्रा की जा रही