खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरेविविध
बड़वाह। किसानों ने विधायक बिरला का पुष्प माला पहनाकर आभार किया व्यक्त…

कपिल वर्मा बड़वाह। ब्लाक के सनावद कृषि उपज मंडी में व्यापारी से 4 करोड़ 30 लाख रुपए के चना उपज की ठगी का शिकार हुए किसानों को विधायक सचिन बिरला के प्रयासों से मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री द्वारा मंडी बोर्ड से स्वीकृत राशि सोमवार को किसानों को मिली हैं। जिसके बाद मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारीयों द्वारा विधायक के गृह निवास डुडगांव में पहुंचकर विधायक सचिन बिरला का पुष्प माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कर अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना के प्रति आभार व्यक्त किया है।