खरगोन; 13 जुलाई को भीकनगांव मण्डी परिसर में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

खरगोन ; दिनेश गीते। इंदौर संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह की पहल पर एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में खरगोन जिले के भीकनगांव कृषि उपज मण्डी परिसर में 13 जुलाई को प्रातः 09 बजे से विशाल स्वास्थ्य शिविर का अयोजन होगा। इस स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज इंदौर एवं खण्डवा के 150 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच एवं उपचार में अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में सभी तरह की जांच आधुनिक मशीनों से की जाएगी और निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
इस स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों संबंधि निःशुल्क आवश्यक सलाह व जांच कर उपचार किया जाएगा। इस शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री शर्मा ने खरगोन जिले की जनता से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर इस शिविर का लाभ उठाएं। खरगोन जिले की जनता के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के लिए मरीजों को इंदौर जैसे बड़े शहर में जाकर शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ता है। वे चिकित्सक अपनी सेवाएं देने भीकनगांव आ रहे हैं। अतः उनकी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
शिविर में हितग्राहियों का पंजीयन कर बीमारियों की शीघ्र पहचान करते हुए आवश्यक उपचार व रेफरल की सुविधा प्रदान की जाएगी। शिविर में आने वाले हितग्राहियों का पंजीयन कर विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न जन स्वास्थ्य सेवाये जैसे कैंसर रोग संबंधी समस्याएं मानसिक रोग, स्वांस रोग/दमा रोग, पेट रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, नाक/कान/गला रोग, ऑडियोमैट्री व स्पीच थेरेपी, चमड़ी रोग, योरोलॉजी (मूत्र मार्ग संबंधि समस्या), शिशु रोग, हड्डी रोग, मेडिसिन, सर्जरी, हृदय रोग, बी.पी./शुगर/सिकल सेल की जांच इत्यादि प्रदान की जावेगी।