बड़वाह। काटकुट पुलिस की सटोरियों पर कार्यवाही… छः को गिरफ्तार कर न्यायालय लिया पेश…सटोरियों के पास से 1 लाख 26 हजार रुपए नगदी एवं 7 मोटर साइकिल की जप्त…

कपिल वर्मा बड़वाह। बलवाड़ा थाने के अंतर्ग्रत आने वाले ग्राम काटकुट चौकी में गुरुवार को पुलिस ने छः सटोरियों को गिरफ्तार किया गया हैं। जिन्हें शुक्रवार को बड़वाह न्यायालय में पेश किया गया। सटोरियों के पास से एक लाख 26 हजार नगदी, सात मोटर साइकिल, पांच मोबाईल के साथ एक ताश की गद्दी भी जप्त की गई। काटकुट चौकी प्रभारी एसआई महेश यादव ने बताया की मुखीबिर की सूचना पर गुरुवार शाम को तोलाराम के खेत में जुवारी ताश खेल रहे हैं।

जिस पर कार्यवाही करते हुए मौके से छः सटोरियों को पकड़ा गया। जिन्हें न्यायालय पेश किया गया। जिसमें दीपेंद्र पिता गोविंद, दीपक पिता दयाराम जाट, इस्माइल पिता हुसैन, राम गोपाल पिता बिरदा जाट, दरबार पिता मानसिंह, सलीम पिता अजीत को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 1 लाख 26 हजार रुपए नगदी, सात मोटर साइकिल, 5 मोबाइल एवं ताश की गड्डी बरामद की गई। इस कार्यवाही में एएसआई शक्ति सिंह सिखरवार, कपिल मीणा, सरदार, अनिल के साथ ही करही थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन एवं स्टाफ योगदान रहा।
