बड़वानी। बावनगजा पहाडी पर किया न्यायाधीशगणो द्वारा किया गया पौधारोपण
बड़वानी। पौधारोपण बहुत जरूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेगे, मध्य प्रदेश राज्य विधिक से प्राधिकरण बड़वानी द्वारा जिले में चलाये जा रहे पंच-ज कार्यक्रम के अंतर्गत 05 जून से 15 अगस्त तक चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत बावनगजा पहाड़ी परं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री महेन्द्र कुमार जैन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बडवानी श्री मानवेन्द्र पवार एवं जिले के समस्त न्यायाधीशगणो द्वारा बावनगजा पहाड़ी पर वन विभाग बड़वानी के समन्वय में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण शिविर में जिला बड़वानी के समस्त न्यायाधीशो द्वारा चिरोल, नीम, करज, पीपल, बड, अशोक आदि प्रजाति के पोधौ को रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीन श्री जैन ने आमजन से वृहद पौधारोपण व उनके सरंक्षण करने की अपील की है।