सेंधवा में 9 जुलाई को होगी स्वच्छता पैदल दौड़, आप भी आए
सेंधवा। रमन बोरखड़े। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत शहर में स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए नगर पालिका द्वारा 9 जुलाई मंगलवार को स्वच्छता रन का आयोजन किया जा रहा है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना बड़ी चुनौती होती है। जिसमें नगर पालिका और दूसरी ओर शहर के नागरिकों की भी अहम भूमिका होती है। शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए हर एक नागरिक का सहयोग जरूरी है। इसके महत्व को दर्शाते हुए शहर के हर वर्ग के व्यक्ति के हिस्सेदारी तय होनी चाहिए। इस पैदल रन का उद्देश्य शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा पूरे शहर को जागृत करना होगा।
नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि यह पैदल रन 9 जुलाई मंगलवार के दिन सुबह 8. 30 बजे पुरानी नगर पालिका से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए पुरानी सब्जी मंडी में समाप्त होगी।
ब्रांड एंबेसडर डॉ. अश्विन जैन ने लोगों से अपील की कि शहरवासी अधिक से अधिक संख्या में इस रन में हिस्सा लेकर अपने शहर के प्रति अपनी सजकता और जागरूकता का परिचय दें। लोगों से अपील की गई कि जिन जिन लोगों के पास स्वच्छता से संबंधित टी शर्ट हो वह अवश्य पहन कर आए। जिनके पास नहीं हो वे सफेद टीशर्ट या शर्ट पहनकर शामिल होने का प्रयास करे।
इस दौरान सीएमओ मधु चौधरी, विशाल जोशी, डॉ अश्विन जैन, अभिजीत शर्मा, राहुल चौहान, हम साइकिल वाले ग्रुप के सतीश वाघ, चेतन कानूनगो, निलेश भावसार मौजूद रहे।