बड़वाह। ओखला के पास उदय नगर मार्ग की पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर भारी वाहनों पर लगाई रोक….
कपिल वर्मा बड़वाह। ब्लाक के ग्राम ओखला के समीप उदयनगर जाने वाले मार्ग की पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर आवागमन से बड़ी दुर्घटना की संभावना थी। जिसको लेकर एसडीएम पीएस अगास्या ने तत्काल प्रभाव से भारी व बलकर वाहनों पर पुलिया के सुधार होने तक बेरिकेड्स लगाकर रोक लगा दी हैं। ग्राम काटकुट के नायब तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह के 30 जून 2024 को एसडीएम को लिखे पत्र अनुसार ग्राम ओखला से उदयनगर मार्ग पर ओखला से कुछ दूरी पर स्थित पुलिया क्षतिग्रस्त होने से पुलिया पर निरन्तर आवागमन से बड़ी दुर्घटना की संभावना है। वर्तमान में वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुकी है एवं अधिक बारिश के कारण उक्त जीर्णर्शीण पुलिया पर अधिक भारी वाहनों व बलकर वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त पुलिया से आमजन को हानि होने की संभावना हैं। संभावना को दृष्टिगत रखते हुए आमजनता की सुरक्षा व्यवस्था के अनुरूप बड़वाह व ग्वालू से उदयनगर आने जाने वाले भारी वाहन एवं बलकर वाहनों पर एसडीएम द्वारा तत्काल प्रभाव से पुलिया की मरम्मत सुधार होने तक रोक लगाई गई है। इसी के साथ ही हल्के वाहनों को निकलने दिया गया। नायाब तहसीलदार के द्वारा शनिवार को क्षतिग्रस्त पुलिया के कार्य की प्रगति को देखा गया। जल्द से जल्द कार्य को समाप्त करने के लिए एमपीआरडीसी के अधिकारियों और ठेकेदार से बात की गई। जिससे आवागमन को सुचारू रूप से चालू किया जा सके।