बड़वानी। व्यापारी के गोदाम से पकडा अवैध भंडारित पीडीएस चावल
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/07/BIG-NEWS.jpg)
बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देश में पीडीएस राशन के अवैध क्रय-विक्रय की रोकथाम के संबंध में एचएस मुवेल, जिला आपूर्ति अधिकारी जिला बडवानी को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर खाद्य विभाग द्वारा अरूण मालवीय निवासी बडवानी की फर्म मेसर्स सोमनाथ कोटेक्स के गोदाम की जांच की गई। जांच के दौरान गोदाम में 45 कटटों में 23.05 क्विंटल उचित मूल्य दुकानों से वितरण होने वाला फोर्टिफाईड चावल संग्रहित पाया गया।
उक्त चावल के संबंध में गोदाम के मालिक अरूण मालवीय से पुछताछ करने पर उसके द्वारा फुटकर में छोटे व्यापारियों से खरीदी करना बताया गया। अरूण मालवीय द्वारा इस चावल की ग्रेडिंग कर अन्य राज्यों में अधिक दर पर विकय किया जा रहा था। गोदाम में गेहॅू बिना मंडी शुल्क का खरीदा कर रखा था। जिसकी जांच मंडी समिति बडवानी के द्वारा की गई है। अरूण मालवीय द्वारा चावल के अवैध क्रय-विक्रय करने से मौके पर पाया गया। समस्त चावल जप्त कर प्रबंधक वेयर हाउस बडवानी की सुपूर्दगी में दिया गया।
गोदाम मालिक अरूण मालविय के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के धारा 3/7 के तहत प्रकरण निर्मित कर अगामी कार्यवाही हेतु न्यायालय कलेक्टर जिला बड़वानी में पेश किया जायेगा। जांच में भोला मण्डलोई एवं भूरमल बामने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, लोकेन्द्रा झाला, जिला प्रबंधक, एसएस चौहान प्रबंधक वेयर हाउस एवं योगेश मेहता मंडी उप निरीक्षक उपस्थित रहें।