एक पौधा मां के नाम …….
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् प्रदेशभर में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुजा मालाकार सैनी सीईओ जनपद पंचायत भीकनगांव ने की सहभागिता
सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव:- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आव्हान पर प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् जहां एक तरफ जनसहभागिता से वृहद स्तर पर वर्षा जल संवर्धन हेतु विकास करायें जा रहें हैं तों वहीं दूसरी तरफ आम जनता को प्रेरित कर “एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम के माध्यम से पौधारोपण के साथ साथ उसे वृक्ष बनने तक की सुरक्षा करने का संकल्प भी दिलाया जा रहा है। पर्यावरणीय संतुलन की दृष्टि से किये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में जनपद क्षेत्र की आम जनता भी बढ़-चढ़कर रूचि ले रही है साथ ही उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है।
इसी तारतम्य में गुरुवार को ग्राम पंचायत बमनाला में स्थित सीएम राईज स्कूल के प्रांगण में “एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम के तहत् पौधारोपण किया गया। जनपद पंचायत भीकनगांव सीईओ पुजा मालाकार सैनी ने ग्रामीणों को पर्यावरणीय संतुलन के लिए जल संवर्धन के साथ साथ वृक्षारोपण के महत्व एवं आवश्यकता को समझाते हुए वृहद स्तर पर पौधारोपण करने एवं उनकी सुरक्षा करने की अपील की। तत्पश्चात श्रीमति मालाकार सैनी ने अमृत बाल वाटिका का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सीएम राईज स्कूल के स्टाफ के साथ साथ, सरपंच, सचिव, पंचगण तथा जनपद पंचायत के पंचायत इंस्पेक्टर दादूराम यादव, उपयंत्री अजय बर्वे सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।