बड़वाह। अधिकारियों ने किया निजी अस्पतालों का निरीक्षण…फायर एग्जिट ना होने पर अधिकारियों ने जताई नाराजगी…
कपिल वर्मा बड़वाह। जिला प्रशासन से मिले दिशा निर्देश के बाद एक बार फिर अधिकारियों ने गुरुवार को दो निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दोनों ही अस्पतालों में कमियां देखने को मिली। जिसे अधिकारियों ने समय रहते पुरा करने के दिशा निर्देश भी दिए। तहसीलदार शिवराम कनासे, बीएमओ डाॅ. राजेंद्र मिमरोट, नपा सीएमओ कुलदीप किंशुक दोपहर में इंदौर नाका स्थित सुदर्शन हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां फायर एग्जिट ना होने के चलते अधिकारियों ने नाराजगी जताई वहीं अस्पताल में पानी की टंकी को लेकर भी तैयार करने को कहा गया। वहीं पूर्णिमा हॉस्पिटल में जहा दस्तावेजों की कमी देखने को मिली, वहीं पार्किंग व्यवस्था ना होने को लेकर भी अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को दिशा निर्देश दिए। मामूली कमियां होने के चलते दोनों ही अस्पतालों को कमियां पुरी करने को कहा गया।