खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। नगर पालिका द्वारा चलाया बैकलेन सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान….
कपिल वर्मा बड़वाह। नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्रों की बैकलेन पर विशेष साफ- सफाई अभियान के साथ-साथ सौंदरीकरण अभियान चलाया गया। जिसमें स्वच्छता संदेश एवं वॉल पेंटिंग कराई गई। साथ ही बैकलेन के पास रह रहे रहवासियों से अपील की गई की वह अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखें। अभियान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मुख्य अधिकारी कुलदीप सिंह किंशुक, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते के निर्देशन में हुआ। जिसमे पार्षद रजनी भंडारी एवं रहवासियों का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान अभियान में नगर पालिका प्रभारी दरोगा मनोहर दुलगज, योगेंद्र दुलगज, विरेश प्रजापति, वीर चौहान, मुकेश गौहर, सहित नगर पालिका कर्मचारी एवं आईईसी सदस्य उपस्थित रहे।