सेंधवा कालेज में तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह 1 से 3 जुलाई तक होगा

सेंधवा। रमन बोरखड़े। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह 1 से 3 जुलाई तक होगा। इस दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराने ,उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाने, अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ संबंध बनाने तथा स्वयं की खोज की भावना से परिचित कराना है। प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले ने बताया कि इस दीक्षारंभ कार्यक्रम के प्रथम दिन विद्यार्थियों का पंजीयन, उद्घाटन समारोह, संस्थान का परिचय और कर्मचारियों का परिचय, परिसर का अवलोकन एवं विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा नीति 2020 एवं परीक्षा प्रणाली से अवगत कराया जाएगा। वरिष्ठ छात्रों के साथ इंटर एक्टिव सत्र होंगे ।दूसरे दिन छात्रवृत्ति विभागों पाठ्यक्रमों का परिचय, प्रयोगशाला, कार्यशाला एवं डिजिटल संसाधनों का विद्यार्थियों को अवलोकन कराया जाएगा। पुस्तकालय, कैरियर गाइडेंस ,प्लेसमेंट तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी विशेषज्ञ प्राध्यापक को द्वारा प्रदान की जाएगी ।अंतिम दिन संवेदीकरण एवं जागरूकता संवैधानिक मौलिक कर्तव्य, कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम 2013, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 ,लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 ,साइबर एवं बौद्धिक संपदा अधिकार आदि की जानकारी दी जाएगी खेलकूद मनोरंजन आदि प्रतियोगिता होगी।