बड़वानी। मनरेगा में ग्रामीणों को मांग अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाए, जनपद पंचायत सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक
बड़वानी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद पंचायत निवाली में खंड स्तरीय अधिकारियो, समस्त ग्राम पंचायतो के सचिवों व ग्राम रोजगार सहायको की समीक्षा का बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग ,कृषि विभाग , पशुपालन ,जल संसाधन विभाग ,शिक्षा विभाग के अधिकारियो के द्वारा अपने विभाग के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
जनपद पंचायत निवाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नानसिंह चौहान के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी प्रस्तुत की गई । बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि मनरेगा में ग्रामीणों को मांग अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाए साथ ही प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजनाअंतर्गत प्रगतिरत कार्यो को पूर्ण कर, प्रधानमंत्री आवास योजना में अपूर्ण आवासो को पूर्ण कराने, वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि चतरसिंह पटेल ,पठान किराड़े उपाध्यक्ष ,डॉ हुकुम पवार सहित अधिकारी उपस्थित थे ।