बडवानी जिला सीएम हेल्प लाईन में शिकायतो का निराकरण करने में पुनः अव्वल

बडवानी /सुशासन की स्थापना राज्य शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से एक है। सी.एम.हेल्प लाईन का प्रांरभ 31 जूलाई 2014 से लोक सेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत किया गया। सी.एम.हेल्पलाईन पर सुदूर ग्रामीण अंचलों मे रहने वाले लोगो की समस्याओं के त्वरित निराकरण की दिशा में अभिनव प्रयास है।
कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में जिला विगत 01 वर्ष से टॉप 05 पर है। एक बार पुनः माह मई की रैंकिग में जिला ए ग्रेड के साथ अव्वल आया है। जिला प्रबंधक लोक सेवा श्रीमती शारदा सराफ द्वारा बताया गया कि जिले मे सामान्य प्रशासन विभाग ए ग्रेड के साथ 01 नंबर पर, राजस्व विभाग बी ग्रेंड के साथ नंबर 04 पर, नगरीय प्रशासन 02 नंबर पर ए ग्रेड के साथ, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 06 नंबर पर ए ग्रेड के साथ, महिला एवं बाल विकास विभाग 03 नंबर पर ए ग्रेड, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 08 नंबर पर डी ग्रेड के साथ, वित्त विभाग 01 नंबर पर ए ग्रेड के साथ, श्रम विभाग 02 नंबर पर बी ग्रेड, सहकारिता विभाग 06 नंबर पर ए ग्रेड के साथ, सामाजिक न्याय एवं दिव्यागंजन सशक्तिकरण विभाग 02 नंबर पर ए ग्रेड मे है।
कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के द्वारा सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतों की मॉनीटरिंग समय सीमा बैठक एवं वी.सी. के माध्यम से निरंतर की जाती है। शिकायते नान अटेण्डेंट होने पर संबंधित अधिकारियों केा कलेक्टर द्वारा 1000 हजार रुपये अर्थदण्ड भी लगाया जाता है। जिले में अभी तक 43 अधिकारियों पर 61000 रू का अर्थदण्ड लगाकर रेडक्रास सोसायटी में जमा किया गया है