बड़वानी में राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का हुआ आयोजन

बड़वानी। मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 23 जून को जिला मुख्यालय पर 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। परीक्षा में भाग लेने वाले कुल 2950 परीक्षार्थियों में से प्रथम सत्र में 2237 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 713 अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय सत्र में 2210 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 740 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में बनाये गये परीक्षा केन्द्र पहुंचकर परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वंदना भारती से परीक्षा के आयोजन के संबंध में जानकारी भी प्राप्त कभ्।
इन 7 केन्द्रों पर हुआ परीक्षा का आयोजन
मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में, शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी में, राजकुमार खण्डेलवाल स्मृति हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में, सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़वानी में, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल नंबर 2 बड़वानी में, शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में आयोजन किया गया।
