खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
बड़वाह। छह सदस्यीय दल धार्मिक यात्रा इराक के लिए हुए रवाना…नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने किया स्वागत…
कपिल वर्मा बड़वाह। गुरुवार को नगर से पार्षद शाबीर खान के नेतृत्व में छः सदस्यीय दल धार्मिक यात्रा ईराक के लिए रवाना हुआ हैं। सभी यात्री ईराक के बगदाद में सरकार गोसे पाक और कर्बला में हजरत इमाम हूसेन के रोज़े की ज़्यारत करेंगे व और भी कई स्थानों के दर्शन करेंगे। ईराक यात्रा पर जाने के दौरान नगर पालिका मे नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित पार्षदों ने साबिर खान, मोहम्मद अमीन, शेख अरशद, शेख शाकिर, शेख अयान, शेख सोहेल का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया है। इस दौरान नपाध्यक्ष ने सभी को यात्रा की बधाई देते हुए शुभयात्रा की कामना की हैं। इस अवसर पर पार्षद शाबीर खान ने कहा की बगदाद में सरकार गोसे पाक ओर कर्बला में हजरत इमाम हुसैन के दरबार मे देश के लिए अमन शांति की दुआ करेगे।