इंदौरउज्जैनखरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। उमरिया चौकी के पास जंगल में मिला 54 वर्षीय बुजुर्ग का शव…

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर से करीब 9 किलोमीटर दूर इंदौर रोड़ उमरिया चौकी में पास बुधवार रात को एक अधेड़ का शव मिला है। जिसकी शिनाख्त उमरिया के 54 वर्षीय जगदीश पिता मोती पंवार के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा हैं वह घर से काम का बोलकर गए हुए थे। जब वह शाम को घर नहीं लौटे तो तब से ही तलाश कर रहे थे। शव को बुधवार रात मे पीएम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जिसे मर्चयुर रूम मे रखा गया है। जिसका गुरुवार को पीएम होगा। मामले मे बड़वाह पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की हैं। जगदीश के छोटे भाई गणपत ने बताया कि जगदीश बड़वाह में पाईप फैक्ट्री में काम करता था। एक दिन पहले मंगलवार को घर पर सुबह कार्य करने का बोलकर निकला था। रात तक घर नहीं लौटा तो बुधवार सुबह से ढूंढ़ रहे थे। शाम को सुचना मिली की उमरिया चौकी के पास जंगल में शव पड़ा है। उसके बदन पर केवल बनियान और अंडर वियर थी।

पास मे ही कपड़े,जूते, पानी की बोतल के साथ अन्य सामान भी पड़ा हुआ था। एसआई पदम सिंह मौर्य ने बताया की बुधवार रात मे सूचना मिली थी कि उमरिया चौकी के पास जगल मे एक शव पड़ा हुआ जिसकी पहचान जगदीश पिता मोतीजी के रूप में हुई हैं। जो मंगलवार को घर से काम का बोलकर निकला था। जो अगले दिन तक नहीं पहुंचा जिसकी तलाश भी घर वाले कर रहे थे। गुरुवार को मृतक के शव का पीएम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!