बड़वाह। बड़वाह गुरूद्वारे में विशेष कथा दिवान समागम हुआ संपन्न….
कपिल वर्मा बड़वाह। “किसी भी मनुष्य को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि इस संसार में हमारा जन्म क्यों हुआ है और हमे ईश्वर ने इस धरती पर भेजा है, तो हमे ईश्वर की भक्ति करना चाहिए और सद्कर्म करते हुए दूसरो का भला करना चाहिए, किसी भी पराई स्त्री पर गलत नजर ना रखे और हर संभव जरूरतमंद की मदद करे” यह बात कोटा से बड़वाह गुरूद्वारे पहुंचे ज्ञानी मनमोहन सिंह निमाणा ने कथा व्याख्यान के माध्यम से कही है।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह ने बताया कि ज्ञानी जी पिछले 5 दिनों से गुरूद्वारे में कथा के माध्यम से बहुत ही सटीक शब्दों में गुरबाणी से जीवन का सार समझा रहे थे। सचिवद्वय मनप्रीत सिंह भाटिया, सतविंदर सिंह भाटिया ने ज्ञानी जी का शब्दों के माध्यम से आभार माना। भविष्य में फिर बड़वाह आने की बिनती की। सिरोपा के माध्यम से ज्ञानी जी का अभिनंदन सरदार अमोलक सिंह ने किया। इस दौरान सरदार अवतार सिंह, जसपाल सिंह, इकबाल सिंह, गुरुचरण सिंह, मोहन सिंह, भूपेंदर सिंह, रविंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह समाजजन मौजूद रहे।