बड़वाह। बफलगांव नहर में बीती रात मिले शव की हुई शिनाख्त…पीथमपुर का रहना वाला था युवक….
कपिल वर्मा बड़वाह। ब्लाक के ग्राम बफलगांव के समीप नहर में रहवासियों को बीती रात एक अज्ञात युवक का शव तैरते हुए दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देर रात शव को नहर से बाहर निकलाकर बड़वाह सिविल अस्पताल में पीएम के लिए मर्चयुरी रूम में रखा गया। मौके पर पहुंचे एएसआई कपिल अहिरवार ने बताया कि मृतक के जेब मे मिले मोबाइल नम्बर से मृतक के शव की शिनाख्त बड़े भाई अर्जुन मीणा सहित परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचकर 27 वर्षीय राहुल मीणा निवासी पीथमपुर के रूप में की गई। मृतक के दोस्त अखिलेश राजपूत ने बताया कि राहुल रोज की तरह सोमवार सुबह पीथमपुर फैक्ट्री मे काम करने गया था। लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटा। जिसके बाद राहुल की काफी तलाश की गई। मंगलवार को पीथमपुर थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। बुधवार सुबह बड़वाह पुलिस का नहर में एक शव मिलने का फोन आया। जिस पर बड़वाह आकर देखने पर शव राहुल का निकला। बड़वाह सिविल अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया है। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी की है।