बड़वाह। जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ समापन…नियुक्त किए गए स्वछता ब्रांड एम्बेसडर…

कपिल वर्मा बड़वाह। रविवार को जल गंगा संवर्धन अभियान समापन मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा उज्जैन के शिप्रा तट पर किया गया। जिसमे पूरा कार्यक्रम नगर पालिका बड़वाह में लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। कार्य अभियान के समापन के अवसर पर अभियान के दौरान पेंटिंग, चित्र कला, के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए,एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सोनाली पंवार एवं उन्नति जैन को नियुक्त किया गया।

स्वच्छता चैंपियन सम्मान से नगर के स्वच्छता प्रेमी सावित्रीबाई चौरसिया, श्रेया जैन, अनिल कानूनगो, राकेश चौहान को स्वच्छता चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया। जिसके बाद सुंदरकांड पाठ किया गया। जिसमें जल सरंक्षण की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, तहसीलदार शिवराम कनासे, नायब तहसीलदार विजयपाल चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुलदीप किंशुक, स्वास्थ अधिकारी प्रकाश चित्ते, उपयंत्री करण अलावा, पार्षद रूपसिंह रावत,सिमा अनिल कानूनगो, रजनी भंडारी, पार्षद प्रतिनिधि विजय महाजन, नगर पालिका वीर चौहान, विरेश प्रजापति,रमेश हिरवे, मनोहर दुलगज, कैलाश जायसवाल के साथ नगर पालिका के कर्मचारी नगर के गणमान्य नागरिक सदस्य मौजूद रहे।