बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना की बैठक होगी 19 जून को
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/06/Home-7-780x470.jpg)
बड़वानी ; एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना बड़वानी अंतर्गत विभिन्न विभागों को स्वीकृत सौंपे गये कार्यो पर प्रगति हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन परियोजना सलाहकार मण्डल बड़वानी अध्यक्ष एवं जिला पंचायत बड़वानी अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटल की अध्यक्ष में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक के पश्चात् किया गया है।