बड़वानीमुख्य खबरे

पानसेमल विधायक का जल बचाओ अभियान का भागीरथी प्रयास

पानसेमल विधानसभा में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान

पानसेमल। रमन बोरखड़े। विश्व पर्यावरण दिवस से गंगा दशहरा तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में ’पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे आज बंधारा बुजुर्ग ग्राम पंचायत के वासल्यापानी में पहुंचकर तालाबों से मिट्टी एवं गाद निकाल कर गहरीकरण कार्यक्रम मे श्रमदान किया एवं वहां पर बन रहे आरसीसी मार्ग का अवलोकन किया। जिसकी गुणवत्ता देखकर विधायक ने कार्य पूर्ण करने के लिये पंचायत सचिव एवं अधिकारियों को निर्देशित किया। 5 से 12 जुन तक विधायक ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत हा,े नगरीय क्षेत्र की नगर परिषद हो, चाहे पहाड़ी क्षेत्र के निस्तार तालाब हो या बड़े तालाब हो वहां पहुंचकर जल संरचनाओं को जीवित रखने का एक भागीरथी प्रयास कर रहे हैं ।

वह स्वयं भी श्रमदान करते हैं एवं क्षेत्र के जनमानस से भी आव्हान करते हैं कि इस कार्यक्रम में अवश्य श्रमदान करे, जल है तो जीवन है। आज हम जल संरचनाओं को बचाएंगे तो आगे हमारा भविष्य बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहेगा । जल जंगल जमीन हमारी मातृभूमि है, इसका संवर्धन करना हम सबका कर्तव्य हैं । आए हम सब मिलकर ’मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन में एवं उनके नेतृत्व में इस मध्यप्रदेश के जल बचाओ अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। आपके साथ क्षेत्र के एवं ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ श्री लकड़सिंह पटेल, सरपंच भावसार भाई, वीपी सिंह सोलंकी, हीतेंद्र हरसोला एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!