खरगोनमुख्य खबरेविविध

बड़वाह। प्रदर्शनी लगाकर लोगो को दी मलेरिया से बचाव की जानकारी…

कपिल वर्मा बड़वाह। प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र मिमरोट, संस्था प्रभारी डॉक्टर अजय कटारा एवं नोडल अधिकारी डॉ यशवंत इंगला के निर्देश पर मंगलवार को मलेरिया से बचाव के लिए हॉट बाजार प्रदर्शनी का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया। इस दौरान लोगों को मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों और उसके बचाव के बारे में समझाइश दी गई। इस दौरान लेब तकनीशियन भावना पंचोरे एवं राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि मच्छर छत पर रखी खुली टंकी, मटके, गमले, बेकार फेंके हुए टायर, बिना ढके बर्तन एवं सजावट के लिए बने गमले, फूलदान जिसमें पानी भरा रहता है वहां मच्छर अंडे देते हैं। अंडे से लार्वा बनता है, लार्वा से प्यूपा बनता हैं और प्यूपा से पूर्ण मच्छर बनकर उड़ जाता है यदि मच्छर संक्रमित है, तो मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियां बड़ी आसानी से फैलाता है। शहर के नागरिकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इससे बचाव के लिए आवश्यक है कि सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। घर के आसपास के गड्ढों को मिट्टी से भर दे या उसमें जला हुआ ऑयल डालें। घर एवं आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें, सप्ताह में एक बार टीन, डब्बा, बाल्टी कूलर, गमले एवं फूलदान का पानी खाली अवश्य करें, पानी की टंकी या पानी के कंटेनर को हमेशा ढक कर रखें, प्रदर्शनी में हस्ताक्षर अभियान भी चलाए गया। नागरिकों ने अपने हस्ताक्षर कर लार्वा नष्ट करने हेतु सहमति दी व अन्य को जागरूक करने का आश्वासन दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!