लक्ष्य पर रखें नज़र, दायें-बायें क्या हो रहा है इस पर न दें ध्यान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार ने कहा

बड़वानी। हमें अपना लक्ष्य अपनी आंखों के सामने रखना चाहिए। हमें केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। हमारे दाएं-बाएं क्या हो रहा है, उससे हमें कोई मतलब नहीं होना चाहिए। आप प्रतियोगी परीक्षाओं की अभी से तैयारी प्रारंभ कर दीजिए। लगातार प्रयास करने पर सफलता अवष्य ही मिलती है। ये बातें षहीद भीमा नायक ष्षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा इतिहास के विद्यार्थियों को करवाई जा रही फिल्ड स्टडी में छात्राओं को मार्गदर्षन देते हुए बड़वानी जिले के एडिषनल एसपी श्री अनिल पाटीदार ने कहीं।
दो समूहों ने लिया मार्गदर्षन
कॅरियर सेल की कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि राष्ट्रीय षिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत फिल्ड स्टडी का प्रावधान है। फिल्ड स्टडी के अंतर्गत पुलिस सेवा में कॅरियर अवसर और लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी विषय पर छात्राओं के दो समूह फिल्ड स्टडी कर रहे हैं। दोनों समूहों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार से बहुमूल्य मार्गदर्षन प्राप्त हुआ। समूह में शामिल छात्राओं अनुष्का शर्मा, देवप्रिया चौहान, हर्षिता चौहान, अनुष्का अग्रवाल, करूणा यादव, गीता मौर्य, मंजुला मौर्य, सीमा बघेल, किरण रावत, रंजना बघेल, मोहिनी वैष्णव, षिल्पा नामदेव, अर्पिता वर्मा आदि ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय से संवाद करके बहुत ही खुषी हुई। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र पिपलिया से स्कूली षिक्षा प्राप्त की और इतने बड़े पद पर पहुंचे। यह भी गर्व की बात है कि उन्होंने एसबीएन पीजी कॉलेज बड़वानी से ही बी.एससी. की है। उन्होंने हमें जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण सूत्र बताये।
दो सौ विद्यार्थी से साझा करेंगे अनुभव
डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि छात्राओं द्वारा फिल्ड स्टडी करने के बाद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट को दो सौ से अधिक विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस तरह यह फिल्ड स्टडी और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के सूत्रों के बारे में दो सौ से अधिक विद्यार्थी जान सकेंगे।