कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार को वीसी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन शाम 4.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने वीसी से जुड़े समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों का निर्वाचन में महत्वपूर्ण दायित्व होता है, अतः वे निर्वाचन की व्यवस्तता में अपने कार्यो को पूर्ण नही कर पाये परन्तु अब निर्वाचन संपन्न हो चुका है, अतः वे पुनः अपने कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करे। राजस्व विभाग की योजनाओं में पेण्डिंग प्रकरणों का निपटान शीघ्र करे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन, नामांतरण, बंटवारा, धारणाधिकार, राजस्व वसूली, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, सीमांकन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, स्वामित्व योजना, जाति प्रमाणा पत्र, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, सहित वीसी के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी एवं राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।