विविध

ग्राम बाबलगढ में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा,आरोपी फरार

सत्याग्रह लाइव,भीकनगांव :-  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण)अनुराग तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा आदेशानुसार अवैध शराब की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। एसडीओपी भीकनगांव के मार्गदर्शन मे उक्त निर्देशो के परिपालन मे थाना चैनपुर चौकी हेलापडावा मे अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वाले एक आरोपी के विरूद्व कार्यवाही की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 1.06.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि केदार पिता सदु जाति भीलाला निवासी ग्राम बाबलगढ का शराब की पेटियो को अपने मकान के पडोस मे संग्रहित कर बेचने हेतु रखी है। मुखबीर की सुचना पर विश्वास कर राहगीर पंचान को मुखबीर की सूचना से अवगत कराया गया बाद चौकी हेला पडावा से हमराह फोर्स को लेकर मुखबीर के बताया स्थान बाबलगढ़ पहुंचे वहीं पर आड मे से देखा तो मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार व्यक्ति खडा दिखाई दिया व पास ही मकान के पडोस मे शराब की पेटियां दिखाई दी वहाँ पहुचते इससे पहले मकान के पडोस में खड़ा व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भागने लगा जिसे पंचानो व पुलिस के द्वारा पकडने का प्रयास किया परन्तु वह व्यक्ति मौके से फरार होने मे सफल हो गया उक्त व्यक्ति को पंचान के द्वारा पहचान करते केदार पिता सदु जाति भीलाला निवासी ग्राम बाबलगढ का होना बताया गया बाद मकान के पडोस में तलाश करते कुल 65 पेटी देशी व अग्रेजी शराब (कुल मात्रा 628 लीटर शराब) किमती 255960 रूपये की जप्त कर अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिए गया।

पुलिस टीम

कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव राकेश आर्य एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक नाथू सिंह रंधा के मार्गदर्शन में की गई। सार्जेंट संतोष चौधरी, सार्जेंट नंदकिशोर रॉय, 649 शशांक चौहान, रु. 869 हरिनारायण, आर., 358 अनिल, आर.एस. 73 शैलेश जमरा, रु. 645 धर्मेन्द्र, आर, 163 अनिल का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!