नागदा। विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय योजना अनुसार प्रतिवर्ष लगने वाले दुर्गावाहिनी के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग मालवा प्रांत प्रथम वर्ग नागदा जिले में साध्वी हेमलता दीदी सरकार , सरोज दीदी सोनी राष्ट्रीय सह संयोजिका मातृशक्ति श्रीमती पिंकी पंवार राष्ट्रीय सह संयोजिका दुर्गावाहिनी, प्रांत मंत्री एवम दुर्गावाहिनी मातृशक्ति पालक विनोद शर्मा मालवा प्रांत दुर्गावाहिनी संयोजिका ज्योति प्रिया शर्मा की उपस्थिति में 12 जिले से कुल संख्या 480 जिसमे 440 शिक्षार्थी एवम 40 शिक्षिकाए के द्वारा सेवा सुरक्षा और संस्कार को आधार मानकर उद्धघाटन सत्र हुआ, यह वर्ग दिनांक 24 मई को दीक्षांत के साथ संपन्न होगा।
Related Articles
Check Also
Close