खरगोन; टोकन नहीं मिले तो किसानों ने चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ट्रैफिक रोका, 5 काउंटर से बीज बांटे

-41 डिग्री में टोकन के लिए लाइन में लगे किसान।
खरगोन। रमन बोरखड़े। खरगोन जिले में बोवनी के पहले कपास बीज को लेकर तीसरे दिन भी किसान परेशान हुए। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 41.4 डिग्री की गर्मी में अनाज मंडी में बीज टोकन के लिए किसान जूझे। अलसुबह से आए किसानों को जब टोकन नहीं मिले तो आक्रोशित किसानों ने सुबह 9.30 बजे भुसावल-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया। एडिशनल एसपी तरुणेन्द्र सिंह, एसडीएम भास्कर गाचले, एसडीओपी रोहित लखारे, कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देते हुए स्थिति संभाली। उसके बाद कृषि उपज मंडी में 5 काउंटर पर बीज वितरण हुआ। किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंडी में बल तैनात किया है।
पटवारियों की निगरानी में बाटेंगे-
जिला प्रशासन में निजी बीज व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर आप पटवारी की ड्यूटी लगा दी है। शहर में 15 से ज्यादा ऐसे प्रतिष्ठानों पर पटवारी की मौजूदगी में बीच का वितरण होगा।
