राजपुर; डंपर चालक से लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा, चार फरार

-राजपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी 5 हजार, एक मोबाईल, एक मोटर सायकल जब्त कर भेजा जेल।
राजपुर-बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले के राजपुर पुलिस ने ग्राम रणगांव में 15 मई की रात हुई डंपर चालक के साथ हुई लूट मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरपफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेजा गया। अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 15 तारीख की रात करीब 12 बजे के खंडवा बड़ोदा स्टेट हाईवे रनगांव के पास 7 लोगों ने मिलकर डंपर चालक से मारपीट कर लूट की वारदात की। डंपर चालक बबलु बड़ोले निवासी उमरखली बड़वानी खदान से बालू रेत भरकर खरगोन जा रहा था। इस दौरान रात्रि 12.30 बजे राजपुर के आगे ग्राम रणगाँव रोड स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर पर ढंपर धीमा होने पर दो बाइक से 7 बदमाश आए और बाइक को डंपर के आगे खडी कर दी। इसके बाद डंपर चालक से मारपीट कर पैसे मांगने लगे। चालक द्वारा पैसे नहीं होने का बोलने पर
बदमाशों ने चालक से कहा कि तेरे सेठ को फोन लगा और पांच हजार रुपये मेरे मोबाईल नम्बर पर पैसे डलवाने को कहा। इसके बाद आरोपियों ने सेठ से बात कर उनके मोबाईल नम्बर पर 5000 रुपये फोन पे पर डलवाये। इसके बाद डंपर के केबिन में चढ़ कर डंपर की डिक्की मे ऱखे 19500/- रुपये जबरन डिक्की से निकाल लिए। इसके बाद फरार हो गए।
तीन को गिरफ्तार किया-
डंपर चालक की सूचना पर राजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर की। मुखबिर तंत्र की सूचना पर राजपूर पुलिस ने 7 लोगों में से 3 आरोपियों अंकित पिता भारत राठौर उम्र 25 वर्ष नि. रणगांव रोड़, राजा पिता कन्हैयालाल विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष नि. रणगांव रोड़ और अश्विन पिता प्रदीप सोलंकी उम्र 23 वर्ष नि. राजपुर को गिरफ्तार किया। जिसमें पहले आरोपी अंकित से 1700 केश और आईफोन जब्त किए गए। दूसरे आरोपी राजा से 1700 और बाइक जब्त की। तीसरे आरोपी अश्विन से 1700 केश रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने गिरफ्तारशुदा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपियों को केन्द्रीय जेल बड़वानी दाखिल किया गया।
यह 4 आरोपी फरार है-
पुलिस के अनुसार घटना में 4 लोग अभी फरार है। जिनकी तलाश में टीम लगाई गई है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चार आरोपी विजय पिता हेदर चौहान निवासी मोरगुन, रोहित पिता प्रेमचन्द निवासी. टेमला मार्ग राजपुर, गोपाल पिता मनोज शर्मा निवासी राजपुर और पारस पिता कालु सेन निवासी राजपुर फरार है।
विशेष भूमिका-
कार्रवाई में निरी. विक्रमसिंह बामनिया, उनि झिरमल सापल्या, उनि छगनसिंह चौहान, सउनि कमल मीणा, सउनि राकेश सागोरे, प्रआर. जितेन्द्रसिंह कछवाहे, प्रआर. उवेश मंसुरी, प्रआर. भेरुसिंह, रितेश राठौर, आरक्षक दृ गुणीराम पंवार, पंकज निर्मल, नारायण मंण्डलोई, राधेश्याम सोलंकी, सतीष, गेंदालाल का सराहनीय योगदान रहा है।