बड़वानी; लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान दलो को 12 मई को विधानसभा मुख्यालयों से मिलेगी मतदान सामग्री

बड़वानी। लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में 13 मई को होने वाले मतदान के लिये बनाये गये 1226 मतदान केन्द्रो पर जाने वाली पार्टियो को 12 मई को मतदान सामग्री का वितरण विधानसभा बड़वानी, राजपुर, पानसेमल, सेंधवा से किया जायेगा । सामग्री लेने हेतु मतदान कर्मियों को प्रातः 6 बजे अनिवार्य रूप से संबंधित सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचना होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने बताया कि विधानसभा बड़वानी के मतदान केन्द्र की सामग्री का वितरण एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल परिसर बड़वानी से, विधानसभा राजपुर के मतदान केन्द्र की सामग्री का वितरण संत सिंगाजी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजपुर से, विधानसभा पानसेमल के मतदान केन्द्र की सामग्री का वितरण अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानसेमल से, विधानसभा सेंधवा के मतदान केन्द्र की सामग्री का वितरण वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा से किया जायेगा ।