
इंदौर। ब्रजेश्वरी महिला मंडल की बहनों ने आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु रविवार को पूरी कालोनी में घर-घर पीले चांवल सहित न्यौता दिया। मंडल की शशि शर्मा, समता जिंदल, कमल शर्मा, अनिता सत्संगी, रश्मि पंवार, विद्या गुप्ता, अनिता मालवीय एवं अभिलाषा शर्मा ने अलग-अलग समूह बनाकर ब्रजेश्वरी कालोनी में स्वच्छता की तरह मतदान में भी नंबर वन आने, एकता का परिचय देते हुए मतदान केन्द्र तक एक साथ पहुंचने और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की शपथ भी दिलाई । बहनों ने हाथों में तख्तियां लेकर उक्त तीनों संकल्पों के समर्थन में घर-घर संदेश भेजा।