मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; ताला व नकुचा तोड़ अलमारी से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

बड़ी नकब्जनी के मामले में अपराधी थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस कप्तान बड़वानी के दिशा निर्देश में नक़बज़नी की घटनाओं की पता तलाश में सेंधवा ग्रामीण पुलिस को मिली सफलता

सेंधवा। पुलिस कप्तान बड़वानी और सेंधवा एसडीओपी के दिशा निर्देश में नक़बज़नी की घटनाओं की पता तलाश में सेंधवा ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूने मकान का ताला व नकुचा तोड़ अलमारी से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दिनांक दिनांक 24.04.24 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि फरियादि का परिवार शादी मे लेबड जिला धार जाने के लिये घर मे ताला लगाकर निकले गये थे। दिनांक 25.04.24 को लगभग सुबह 8 बजे फरियादी के मामा महेश स्वामी का फोन आया कि तुम्हारे मकान के दरवाजे का ताला व कुंडी टुटी है। घर का सामान बिखरा हुआ है। घर के अन्दर की अलमारी खुली है। फरियादी उसके अंकल के घर से वापस अपने घर आया, देखा तो देखा घर का दरवाजा का ताला व कुंडी टुटी हुई थी। पुरे घर मे सामान बिखरा हुआ था। घर की अलमारी खुल्ली थी। अलमारी खुली होकर अलमारी के ड्राज टुटा होकर अलामारी के पास पडे थे। अलमारी मे रखे हुए सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। जिस पर थाना सेंधवा ग्रामीण पर अपराध दर्ज किया गया।

डॉग स्क्वाड से मिली राह, फुटेज ने दिया सुराग-
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद जिला बड़वानी के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री कमल चौहान अनुभाग सेंधवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप कुमार पूरी द्वारा तत्काल चार टीमें गठित की गई। डॉग स्कॉट को घटना स्थल पर भेजकर डॉग द्वारा सर्चिंग की गई। जिस रास्ते से डॉग निकला, उसी रास्ते पर नकबजनी के बदमाशो की तालाश हेतु पुलिस द्वारा CCTV फुटेज की जानकारी प्राप्त करने पर जामली हाईवे के पास फुटेज में संदिग्ध गाड़ी मिलने पर उसको ट्रैक करते सीसीटीवी फुटेजों के जरिए पीछा करते मंदसौर पहुँचे। जहाँ उक्त वाहन के मालिक और व्यापारी के पास पहुंच कर जानकारी प्राप्त करने पर उक्त संदिग्ध गाड़ी चालक बंटी पिता हंसराज मालवी जाति बांछड़ा निवासी ओसारा नई आबादी मंदसौर द्वारा सेंधवा से चलाकर लाना बताया गया।उक्त चालक को टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बंटी मालवीय को ग्राम थाड़ोली थाना क्षेत्र नीमच सिटी जिला नीमच से पकड़ा। जिससे पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। जिसके द्वारा नगदी 3 लाख 90 हजार रुपए, चांदी के पाइजेप तीन जोड़ कीमती 30 हजार एवं एक टेक्नो स्पार्क कंपनी का मोबाइल कीमती 15 हजार रुपए कुल 4 लाख 35 हजार की नगदी व सामग्री जप्त किया। आरोपी ने अपने कथनों में अपने काका ससुर के लड़के अनिल, संजय, तथा बंटू तीनो निवासी चडोली थाना नीमच सिटी के साथ मिलकर चोरी (नकबजनी )की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी बंटी पिता हंसराज से अन्य अपराधों में पूछताछ की जा रही है।

इनकी विशेष भुमिका रही- निरीक्षक दिलीप पूरी थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण , Asi संजय पाटीदार, प्र आर 220 तरुण राठौर,प्र आर 65 विनोद मीणा, आर 683 दिलीप कन्नौज , आर 637 समरथ, तकनीकी टीम – प्र आर 180 योगेश पाटील, Si नयन पाटील का सराहनीय योगदान रहा है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!