बड़वानी; मेंहदी बनाकर दिया मतदान का संदेश’’

बड़वानी शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बड़वानी में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 राहुल फटिंग के निर्देषन में तथा स्विप के नोडल अधिकारी सुश्री काजल जावला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, बड़वानी एवं संस्था के प्राचार्य श्री टीएल ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत महाविद्यालय के एम्बेसेडर छात्र-छात्रा सतीश कुशवाह, काजल खोटे, करीना वास्नीया, प्राची चौहान, प्रिया बड़ौले, आर्यन पटेल, महेश करण, दिपक, जय सलेचा द्वारा मेंहदी बनाकर आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए यूवाओं को शत् प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी विभागाध्यक्ष सिविल श्री गौरव दाणे, प्रभारी विभागाध्यक्ष सी.एस. श्री प्रदीप राठौर, मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी श्री महेन्द्र बरडे, श्री राकेष चौबे, श्रीमती भूमिका पाटीदार, हरिशंकर अहिरवार, तरूणा पाचूरेकर, संजय परमार एवं अनुराग जोशी उपस्थित थे।
