मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; वाहन चेकिंग के दौरान कार से तीन लाख रूपये किए जब्त
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-30-at-20.26.46_55ff7270-e1714489073996-780x470.jpg)
सेंधवा। लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कप्तान बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में अंतरराज्यीय बॉर्डर पर वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को बिजासन घाट अंतरराज्यीय चेकिंग नाका पर पुलिस ने एक कार की जांच करते हुए कार में बैठे जानी अली पिता जाहिद अली उम्र 42 साल निवासी ग्राम धनोरा थाना सेंधवा ग्रामीण के पास से तीन लाख रूपये जब्त किए है। कार्रवाई में निरीक्षक दिलीप कुमार पूरी थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, एएसआई धनेश्वर पाटील, प्रधान आरक्षक 268 रामेश्वर पाण्डे कायोगदान रहा है।