बड़वानी; 02 मई से 04 मई तक दिया जायेगा मतदान दलों के कर्मियों को प्रशिक्षण
बड़वानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 को विधानसभा मुख्यालयों पर 02 मई से 04 मई तक मास्टर टेªनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इन स्थानों पर दिया जायेगा प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा सेंधवा का प्रशिक्षण वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में, विधानसभा राजपुर का प्रशिक्षण शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राजपुर (नरावला) में, विधानसभा पानसेमल का प्रशिक्षण श्री अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय पानसेमल में तथा विधानसभा बड़वानी का प्रशिक्षण शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी (करी) में दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त प्रशिक्षण में समस्त मतदान कर्मियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होने प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंग चौहान को भी निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों के कर्मियों के अनिवार्य रूप से ईडीसी की कार्यवाही भी की जाये।