बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी के संबंध में पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी

बड़वानी वर्तमान में एक विशेष प्रकार का सायबर अपराध देखने को मिल रहा है जिसमें आपके बच्चे जो आपसे दूर शहर में पढाई कर रहे हैं उनको किसी अपराध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात कह कर लोगों से पैसों की ठगी की जा रही हैं। इस संबंध में राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख ने एडवाइजरी जारी की है।

जारी एडवाइजरी मे बताया गया है कि ऐसे माता पिता जिनके बच्चे विदेशों में या उनसे दूर किसी बड़े शहर में पढ़ाई करते हैं उन्हें सायबर जालसाजों द्वारा कॉल किया जाता है, कि वह कोई पुलिस अधिकारी या वकील है जो उस क्षेत्र के पुलिस थाने से बात कर रहा है, जहां आपका बच्चा पढ़ाई कर रहा है तथा आपके बच्चे को एक बड़े केस में जैसे बलात्कार, मर्डर या नाकोटिक्स आदि में गिरफ्तार किया गया है। जालसाज कहते हैं कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी है, यदि आप उसे बचाना चाहते हों तो उनके द्वारा बताई गयी राशि किसी खाते में वा यूपीआई के माध्यम से भेज दें। अधिकांशतः बच्च्चे कौलेज या कोचिंग में व्यस्त होने का कारण उस दौरान कॉल नहीं उठाते और माता पिता को लगता है कि उनके बच्चे के साथ वाकई कोई घटना हो गयी है। इसके अतिरिक्त जालसाजों द्वारा नवीन तकनीकों जैसे आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का उपयोग कर बच्चों की आवाज कॉल पर सुनवाई जाती है जिसको सुनकर माता पिता को विश्वास हो जाता है कि उनके बच्चों को वाकई किसी पुलिस अधिकारी ने पकड़ रखा है। और वह उस संदिग्ध व्यक्ति को जो स्वयं को पुलिस अधिकारी या वकील बताता है, को बड़ी राशि ट्रांसफर कर देते हैं। इस प्रकार आपसे आपके खाते में उपलब्ध अच्छी खासी रकम जमा करा ली जाती है।

बरते एहतियात

– अनजान नम्बर से आने वाले कॉल, व्हाट्सएप कॉल/बीडियो कॉल, टेलीग्राम कॉल न उठाएं, विशेषतः जो नंबर $92 से शुरू होते है, उन्हे तो बिल्कुल भी नही।

– अनजान व्यक्तियों पर सामान्य तौर पर विश्वास न करें, उन्हें अपने परिवार एवं बच्च्चों संबंधी जानकारी न दें, हो सकता है वह आपके परिवार की जानकारी प्राप्त कर आपको परेशान करें।

– परिवार का कोई व्यक्ति बच्चा यदि पढ़ाई/नौकरी हेतु किसी अन्य शहर में जाते हैं तो संबंधित स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान/कार्य स्थल एवं उस क्षेत्र के थाने का नम्बर अपने पास रखें जिससे किसी घटना होने पर उनसे संपर्क/वेरिफाई किया जा सके।

– यदि कोई व्यक्ति कॉल पर स्वयं को पुलिस अधिकारी या वकील बता रहा है तो एकदम उसकी बात का विश्वास न करें।

-यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Cyber Crime Help Line टोल फ्री नम्बर 1930 पर काल करें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!