बड़वानी; महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग द्वारा वैज्ञानिक उपकरणों पर 10 दिवसीय कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन

बड़वानी शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के रसायनशास्त्र विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी. (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालयीन प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा एवं आई. क्यू.ए.सी. कोडीनेटर डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में स्कील डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग आन साइंटिफिक इन्स्ट्रूमेंट विषय पर 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 13 से 25 अप्रैल तक किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न उपकरणों के सिद्वान्त एवं संचालन से विषय विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उपकरणों का संचालन, सही केलिबैशन, रख रखाव एवं उनके उपयोग की सम्पूर्ण जानकारी से छात्र/छात्राओं को अवगत कराना था। इस कार्यशाला से एम. एससी. पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध के लगभग 70 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यशाला के समन्वयक रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. डेविड स्वामी तथा सह-समन्व्यक प्रो. सादिक एहमद शेख रहे। कार्यशाला में रसायनशास्त्र विभाग के डॉ. मोहनसिंह मण्डलोई, डॉ. तुलसीराम नरगावें, डॉ. सुप्रिया चौहान, प्रो. कमलेश श्रीवास्तव, डॉ. पूनम जैमन, डॉ. निधि राठौड, प्रो. प्रीति पाटीदार, प्रो. महेश खाण्डे, श्री भारत सिंह मण्डलोई, श्री नोसेफ शेख उपस्थित रहे।