
इंदौर।दो दिवसीय कला प्रदर्शनी कला के रंग की शुरुवात कैनरीज आर्ट गैलरी में शुरू हुई । आयोजक दीपक शर्मा ने बताया की क्रिएट स्टोरीज एनजीओ की इस प्रदर्शनी में 32 कलाकारों की 90 कलाकृतियां प्रदर्शित है जिसमे 7 साल से लेकर 81 साल तक के कलाकारों के काम शामिल है ।
अलग अलग माध्यम में काम करने वाले चित्रकार जिनके चित्रों की बानगी इस कला के रंग प्रदर्शनी में देखने को मिली । एक कलाकृति हजार शब्दों के बराबर होती है एवं कला किसी कहानी को बताने का सबसे सरल तरीका भी है , इस प्रदर्शनी में लगी कलाकृतियां भी कहानियां बयां करती है । उद्घाटन इन सभी कलाकारों के हाथों ही कराया गया।
यहां अलग अलग आर्ट फॉर्म्स देखने को मिले जैसे की ऑयल पेंटिंग , एक्रेलिक , वाटर कलर , डॉट पेंटिग , मंडला आर्ट, पेंसिल स्केच , कलर पेंसिल वर्क , बॉटल आर्ट , क्ले वर्क , मेटल आर्ट , क्राफ्ट वर्क्स , चारकोल , रेजिन वर्क्स हैण्ड मेड वर्क्स आदि आर्ट फॉर्म प्रदर्शित है ।