इंदौरराजनीति

भाजपा लोकसभा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने विधानसभा पांच में किया जनसंपर्क

विधानसभा पांच के वार्ड 47,,46,44,42,43,40,37 में जनसंपर्क संपन्न

64 योगिनी माता के दर्शन कर शुरू किया जनसंपर्क , सैकडो महिलाओ ने किया स्वागत

  • मुस्लिम क्षेत्रों में हुआ ऐतिहासिक स्वागत
  • कार्यकर्ताओं में दिख रहा जोश
  • विधानसभा पांच के वार्डों में ऐतिहासिक स्वागत
  • मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील

इंदौर। भाजपा लोकसभा उम्मीदवार श्री शंकर लालवानी ने विधानसभा पांच के वार्ड 47 के 64 योगिनी माता मंदिर में पूजन अर्चना कर जनसंपर्क शुरू किया । मतदाताओं को संबोधित करते हुए लालवानी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आसपास के लोगो से मतदान करने की अपील की बात कही ।
मालवा मिल चौराहे पर अनाज व्यापारियों ने लालवानी का स्वागत किया । गोमा की फेल में सैकडो महिलाओ ने कतारबद्ध खड़े होकर लालवानी का भव्य स्वागत कर आशीर्वाद दिया ।

कार्यकर्ताओं का जुनुज और तेज बारिश – शंकर लालवानी के जनसंपर्क के दौरान एक बार फिर तेज बारिश शुरु हो गई लेकिन कार्यकर्ताओं के जोश और जुनून के चलते जनसंपर्क जारी रहा ।

छोटी गलियों में लालवानी ने पैदल ही जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया ।जनसंपर्क के दौरान शंकर लालवानी ने कहा की जनता का आशीर्वाद देश हित में मिले यही अपील करता हुं । विधानसभा पांच 51 हजार से अधिक मतों से जीतने की भी बात की । कार्यकर्ताओं से अपील की है की वे घर घर जाकर मोदी की राम राम जरूर कहे ।

संकरी गली और दो पहिया वाहन -जनसंपर्क के दौरान संकरी गली आने के चलते लालवानी ने भाजपा नेता होलास सोनी की एक्टिवा पर बैठकर जनसंपर्क कर बस्ती वासियों से आशीर्वाद लिया ।सब्जी और फल वालो ने किया स्वागत – शंकर लालवानी के जनसंपर्क के दौरान नेहरू नगर मेन रोड पर सब्जी और फल के ठेला लगाने वालो ने भी पुष्प वर्षा कर लालवानी का स्वागत करते हुए प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया ।

गुलाब की पखड़ियो से पट गई गली – लालवानी का काफिला जब जगजीवनराम पहुंचा तो वहा लगे सभी मंचो से गुलाब के फूलो की पंखुड़ियों से भव्य स्वागत किया गया जिससे वह गली गुलाब की पखड़ियो से पट गई ।

जनसंपर्क संपूर्ण पंचम फेल, गोमा की फेल, लाला का बगीचा, पलासिया एच कालोनी, वल्लभ नगर सहित वार्ड के मुख्य मार्गो पर सघन जनसंपर्क किया! ।
इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया , महापौर परिषद के सदस्य नंदकिशोर पहाडिया लोकसभा जनसंपर्क प्रभारी मुकेश राजावत , अनंत पवार ,जनसमर्पक स्मानव्यक उपस्थित रहे!
वार्ड 46,45 और 44 में संपूर्ण जगजीवन राम नगर से हनुमान चौक आय सेक्टर, इंदिरा चौक आय सेक्टर जे सेक्टर,नादिया नगर, छोटी खजरानी, सघन बस्तियों में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी का भव्य स्वागत कर बडे छोटे मंचो से गली गली मोहल्लों मे फूल मालाओं से स्वागत कर महिलाओं ने आरती उतारकर अभिवादन करते हुए प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया!
महाराष्ट्रीयन परिवेश और हाथो में आरती की थाली
वार्ड 42 में महिलाओ द्वारा महाराष्ट्रीयन परिवेश में और हाथो में आरती की थाली लिए श्री शंकर लालवानी का स्वागत किया जो आकर्षण का केंद्र रहा । पार्षद मुद्रा शास्त्री के नेतृत्व में स्वागत में आकर्षक साज सज्जा भी रही वही लालवानी को पगड़ी भी पहनाई गई ।
90 वर्षीय श्रीमती सुशीला माथुर ने किया लालवानी का स्वागत

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!