केनेरा बैंक के मंडल प्रबंधक पद से सेवा निवृत्त हुएशिवशंकर तावरी का अमृत महोत्सव में सम्मान

केनेरा बैंक रिटायरिज फोरम की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शाल, श्रीफल के साथ भेंट किया अभिनंदन पत्र
इंदौर, । केनेरा बैंक रिटायरिज फोरम के वरिष्ठ सदस्यों ने बैंक के मंडल प्रबंधक पद से सेवा निवृत्त हुए शिव शंकर तावरी का उनके अमृत महोत्सव (75वें जन्मदिन) पर आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया। म.प्र. ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक एवं फोरम के वरिष्ठ अधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्हें शाल, श्रीफल एवं उत्तरीय तथा अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया।
फोरम की ओर से ए.बी. रोड, चिड़ियाघर के सामने स्थित माहेश्वरी मांगलिक भवन पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तावरी के शुभचिंतक और स्नेहीजन नागपुर, मुंबई एवं अन्य शहरों से भी आए थे। सम्मान पत्र का वाचन नारायण श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर बैंक के सेवा निवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से सर्वश्री डी.एल. सेठी, वी.जी.पांडे, शंकर यशवंत मिश्रा, मनोज पारीख, राजकुमार खन्ना, ओमप्रकाश गाबा, उत्तमसिंह चौहान, रमेशचंद्र शर्मा आदि ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके साथ बिताए गए मधुर पलों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन किया संयोजक नारायण श्रीवास्तव ने और अंत में आभार माना गिरीश नारुलकर ने।