
इंदौर ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव हेतु महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत 18 अप्रैल को इंदौर संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी 340 शक्ति केंद्रों पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क करके माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कार्य, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं देशहित में लिए गए निर्णयों को आम जनता तक पहुंचने के लिए कार्य योजना बनाई।
कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय नंदानगर में शक्ति केंद्र क्रमांक 1,2,3 तथा वार्ड क्रमांक 25 एवं 27 में, कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा के ओमेक्स सिटी में, सांसद प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी विधानसभा क्रमांक 5 के वार्ड 37 में, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे विधानसभा क्रमांक 5 के वार्ड 41 में, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने विधानसभा क्रमांक 4 वार्ड क्र. 82 के बूथ क्र. 81, 85, 86, 87, 88 में, विधायक श्री रमेश मेंदोला विधानसभा क्रमांक 2 वार्ड 25 के शक्ति केंद्र क्रमांक 2 मे,श्री गोलू शुक्ला विधानसभा क्रमांक 3 वार्ड 58 के शक्ति केंद्रों में,श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ ने विधानसभा क्रमांक 4 वार्ड 69 के शक्ति केंद्रों में,विधानसभा क्रमांक 5 में पूर्व लोकसभा स्पीकर आदरणीय श्रीमतीसुमित्रा महाजन वार्ड 42 की शक्ति केंद्रों पर,राऊ विधानसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती गुरु गोविंद सिंह मंडल के वार्ड 78 के शक्ति केंद्रों पर, विधायक श्री मधु वर्मा वार्ड 74 की शक्ति केंद्रों पर, लोकसभा प्रभारी श्री रवि रावलिया वार्ड 64 के शक्ति केंद्रों पर,वरिष्ठ भाजपा नेता आदरणीय श्री कृष्णमुरारी मोघे एवं आदरणीय बाबूसिंह रघुवंशी शहीद भगत सिंह मंडल के शक्ति केंद्रों में,वरिष्ठ नेता श्री सत्यनारायण सत्तन विधानसभा क्रमांक 1 के लक्ष्मीबाई मंडल के शक्ति केंद्रों पर, लोकसभा सहसंयोजक श्री गोपाल गोयल सुभाष मंडल के शक्ति केंद्रों पर एवं श्री मनोज पटेल देपालपुर विधानसभा में पनेडिया शक्ति केंद्र में आयोजित बैठकों में सम्मिलित हुए।
कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में हर बूथ, हर शक्ति केंद्र और हर मंडल में बहनों, बुजुर्गों और नौजवानों को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ‘विकास की गारंटी’ पर भरोसा है। परिवार जनों के मुस्कुराते चेहरों से स्पष्ट है कि हम अबकी बार, 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने जा रहे हैं।
सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को घर-घर पहुंचाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करना है।
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचना है और साथ ही सभी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भेजी गई राम राम लोगों तक पहुंचाना है श्री रणदिवे ने शक्ति केंद्र पर निवासरत मतदाताओं से भेंट की और भाजपा को अधिकतम पदों से जीतने का आग्रह भी किया।