
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थित जाल सभागृह में विधानसभा चुनाव को लेकर इंदौर महानगर की 6 विधानसभाओं की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठके संपन्न हुई जिसमें विधायक, विधानसभा में निवासरत नगर एवं प्रदेश के पदाधिकारी,विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक,मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सहसंयोजक, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडल प्रभारी, वार्ड संयोजक ,वार्ड प्रभारी, शक्ति केंद्र के संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी शक्ति केंद्र के समन्वयक अपेक्षित थे।
बैठकों को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों से घर-घर जाकर संपर्क करना है और भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने का आग्रह करना है।
नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि वार्ड स्तर पर जनसेवक को लेकर कार्य योजना बनाना है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलना हो जाए जनसंपर्क प्रभावि होना चाहिए साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी संपर्क करना होगा और सभी के लिए कुछ ना कुछ कार्य निर्धारित किया जाना है पोलिंग बूथ मैं आने वाले सभी घरों में संपर्क करना है पहली बार में प्रधानमंत्री द्वारा भेजी गई राम-राम घर-घर पहुंचना है उसके पश्चात प्रचार सामग्री लेकर प्रत्येक घर पहुंचना है और प्रत्येक बूथ पर 10% वोट बढ़ाना है।
लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने कहा कि हमें वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना होगा जिसके लिए बूथ स्तर पर प्रत्येक कार्यकर्ता को सतत संपर्क करके अपने बूथ को मजबूत करना है।
लोकसभा चुनाव संयोजक रवि रावलिया ने कहा कि आगामी 18 अप्रैल को शक्ति केन्द्रो में बैठक आयोजित करनी है जिसमें की शक्ति केंद्र के पंच परमेश्वर शक्ति केंद्र समन्वयक , स्थानीय पार्षद वार्ड संयोजक ,बूथ त्रिदेव अपेक्षित रहेंगे इस बैठक में पोलिंग बूथ स्तर पर होने वाली बैठक को लेकर रूपरेखा तय करना है इसके पश्चात बूथ पर बैठक संपन्न होनी है जिसमें बूथ के त्रिदेव ,बूथ समिति पन्ना प्रमुख, बूथ में निवासरत जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी अपेक्षित होंगे उसके पश्चात घर-घर संपर्क को लेकर कार्य योजना बनाना है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे, बाबू सिंह रघुवंशी,नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे,सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, प्रताप करोसिया,लोकसभा संयोजक श्री रवि रावलिया,सहसंयोजक गोपाल गोयल, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेन्दोला,श्रीमति मालिनी गौड़, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, श्रीमती उमाशशी शर्मा, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, महामंत्री सुधीर कोल्हे, सविता अखंड संदीप दुबे, सभी विधानसभाओं के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक एवं बड़ी संख्या में विधानसभाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।