सेंधवा; आंधी तूफान से भारी नुकसान, मौके पर पहुंच विधायक ने लिया जायजा, निवाली जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जोगवाडा एवं दौंदवाडा में नुकसानी
सेंधवा। रमन बोरखडे। निवाली जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जोगवाडा एवं दौंदवाडा के अनेक गांवों और फलियों में शुक्रवार शाम को आंधी तूफान एवं बारिश से क्षेत्र के कई कच्चे मकान धराशाई हो गए। पक्के मकानों की दीवारें टूट गई। कई मकानों के पतरे और कच्ची छत उड़ गई। कई स्थान पर पेड़ भी गिर गए। वहीं मवेशी चपेट में आकर मर गए। कहीं जन हानि नहीं हुई। आंधी तूफान एवं बारिश से गरीब वर्ग के लोगों को भारी नुकसान हुआ है।
सूचना मिलते ही पानसेमल विधायक श्याम बर्डें ने शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को मौका मुआयना कर मुआवजा प्रकरण बनाकर तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए निर्देश निर्देश दिए।
विधायक बर्डें के साथ क्षेत्र के सरपंच कैलाश रावत एवं शोभाराम बरडे, वरिष्ठ नेता रमेश पाटिल, वासवी सरपंच टीकाराम मोरे, दोंदवाड़ा सरपंच शोभाराम बरडे, जनपद सदस्य भुरू तरोले, रणछोड़ पटेल, राजु रावत, रमेश पाटीदार, अज़हर मंसूरी, मोहसीन मंसूरी, लता काग, प्रफूल पाटीदार, राजु पाटीदार,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।