धर्म-ज्योतिष

अग्रसेन यूथ क्लब ने स्व रमेश अग्रवाल की स्मृति में मूक परिंदों की सेवा के लिए बांटे 1100 सकोरे

ग्रीष्मकाल में मूक परिंदों के लिए छाया एवं दाना-पानी का इंतजाम रखने की शपथ

इंदौर। वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन स्व रमेशचंद्र अग्रवाल के सातवे पुण्य स्मरण दिवस पर अग्रसेन चौराहे पर अग्रसेन यूथ क्लब की ओर से मूक परिंदों की सेवा के लिए 1100 लोगों को सकोरे भेंट किए गए।
          क्लब के अध्यक्ष रजत गर्ग एवं सचिव प्रतीक गुप्ता ने बताया कि सांसद  शंकर लालवानी एवं विधायक गोलू शुक्ला के आतिथ्य में अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, कुलभूषण मित्तल, संजय बांकड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी बालकृष्ण छाबछरिया ,पुष्पा गुप्ता, दिनेश बंसल, संदीप गोयल ऑटो, भरत ऐरन  विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत सौरभ गोयल बालाजी, हितेश गोयल, अंकित फार्मा ने किया । अतिथियों ने इस मौके पर स्वर्गीय रमेशजी के सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए सबको प्रत्येक ग्रीष्मकाल में मूक परिंदों के लिए छाया एवं दाना-पानी का इंतजाम रखने की शपथ दिलाई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!