इंदौरब्रेकिंग न्यूज़विविध

त्यौहारों पर एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानो से,लोगों का मोबाईल फोन चुराने वाली गैंग, इंदौर पुलिस की गिरफ्त में।

आरोपियों से विभिन्न कम्पनियों के कुल 32 महंगे मोबाईल फोन कीमती लगभग 8 लाख रुपये के किये जप्त।

आरोपियों की गैंग में पुरूष, महिलाओं सहित नाबालिक बच्चें भी है शामिल, जो भीड़भाड़ में मौका पाकर चंद मिनटों में कर देते थे मोबाइल गायब।

इन्दौर । शहर में त्यौहारों पर भीड़भाड़ की आड़ में आम लोगो के मोबाईल, पर्स, चेन चुराने आदि की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर श्री ऋषिकेष मीणा द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनीइन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में थाना जूनी इन्दौर और थाना रावजी बाजार की टीमों को योजनाबद्ध रूप से कार्यवाही के लिए लगाया गया।

क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर थाना जूनी इन्दौर और थाना रावजी बाजार की अलग-अलग पुलिस टीमे सादा वर्दी में लगाई गई। उक्त टीमों द्वारा ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जानकारी एकत्र कर संयुक्त रुप से ऐसे एक गिरोह को पकड़ा गया जो त्यौहारों आदि की भीड़ में शामिल होकर मौके का फायदा उठाकर आम लोगो की जेब से मोबाईल फोन निकाल लेते थे। पुलिस द्वारा ऐसे 27 लोगो की गैंग को पकड़ा हैं जिसमें 9 पुरुषों के साथ महिआएँ व नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। इनके कब्जे से विभिन्न कंपनी (आईफोन, सेमसंग आदि) के महंगे मोबाईलों का जखीरा कुल 32 मोबाईल फोन कीमती लगभग 8 लाख रुपये हैं, बरामद किये गये हैं। इन मोबाइलों की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं, जिसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी हैं, जिनसे अन्य घटनाओं का खुलासा होने की भी संभावना हैं।

पकड़े गये पुरुष आरोपियों के नाम-1.सोनू पवाँर उम्र 20 साल निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र, 2. शुभम सोलंकी उम्र 21 साल निवासी लासून गाँव महाराष्ट्र, 3. रोहित उम्र 19 साल निवासी गुलगाँव पठार साँची जिला रायसेन, 4. गणेश उदवंडिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी बोरबई हरनिया दादी, जिला छिंदवाड़ा, 5. कालू पादरी उम्र 19 साल निवासी सोहागपुर जंगली टोला होशंगाबाद, 6. कानिया उम्र 23 साल निवासी नगदरा टोला सोहागपुर होशंगाबाद, 7. विनोद मोगिया उम्र 25 साल निवास ज्ञानपुरा गुलगाँव जिला रायसेन, 8. सुजित उम्र 19 साल निवासी गुलगाँव जिला रायसेन, 9. लक्की पादरी उम्र 19 साल निवासी सोहागपुर जंगली टोला होशंगाबाद।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इंदौर निरि. शैलेन्द्र सिंह जादौन, उनि रिद्धि शर्मा, सउनि शिवनंदन सिंह सेंगर, प्रआर मुकेश गायकवाड़, प्रआर सतीश गौड़, आर. धर्मेन्द्र पाठक, आर. श्याम मालवीय, आर. रामप्रसाद बामने, म.आर. रेखा डावर और थाना रावजी बाजार के प्र.आर. विजय तिवारी, प्रआर. प्रतिपाल सिंह चौहान, आर. कपिल रावत, आर. जबर सिंह धाकड़, म.आर. राजेश्वरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!